October 6, 2024
75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही शानो शौकत से मदरसा अराफिया नूरिया अहले सुन्नत में मनाया गया

गोरखपुर। आला हज़रत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसाआरफिया नूरिया अहले सुन्नत निकट ट्रांसफार्मर जमुनहिया बाग चाकशाह हुसैन गोरखनाथ गोरखपुर में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही शानो शौकत से मनाया गया, इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि अजमेर आलम एवं इरफान अहमद, मोहम्मद जमील, रियाज अहमद एवं डॉक्टर शकील अहमद, मौलाना मोहम्मद अमीरुद्दीन निजामी, मौलाना मोहम्मद अल्ताफ निजामी, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद सलमान, आरिफ साहब, मोनू, करीम, मुस्तकीम व मोहल्ले के वरिष्ठ नगर वासियों एवं बच्चे ने बड़े ही शान और शौकत से मनाया।

कार्यक्रम में शामिल बच्चों के विशेष मुख्य अतिथि अजमेर आलम एवं इरफान अहमद द्वारा गिफ्ट एवं मैडल से सम्मानित किया गया, सम्मानित होने वाले बच्चे में नसरीन बानो. सकीना खातून. शाहनाज बनो. अल्फिया खातून. साईबा खातून.परवीन खातून. जैनब खातून.शगुफ्ता खातून.मोहम्मद असद . मोहम्मद सनौर्रहमान रहे, यह जानकारी मदरसा के संचालक डॉक्टर शकील अहमद ने दी।

75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही शानो शौकत से मदरसा अराफिया नूरिया अहले सुन्नत में मनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!