जालंधर। घर से ट्यूशन पढ़ने गए युवक के लापता होने का समाचार है। 20 वर्षीय युवक पिछले दिनों घर से ट्यूशन के लिए गया, लेकिन न तो वह ट्यूशन पहुंचा और न ही घर लौटा, जिसके कारण परिवार वाले चिंतित हैं। लापता युवक की पहचान सहजपाल पुत्र नरिंदर सिंह निवासी गांव बाढ़ मुजारा, डाकघर कुलथम, तहसील बंगा, जिला नवांशहर, निवासी मकान नंबर 357/29 गली नंबर 4, संत नगर बस्ती शेख जालंधर के रूप में हुई है।
लापता युवक की बहन रूपिंदर कौर ने बताया कि सहजपाल, जो कि अपनी नानी के घर उक्त पते पर रहता था। 28 नवंबर को शाम 4 बजे वह घर से ट्यूशन के लिए गया, लेकिन न तो ट्यूशन पहुंचा और न ही घर लौटा। उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 29 नवंबर को थाना नंबर 5 में कांड संख्या 33 दर्ज किया गया है।