December 3, 2024
Maharajganj: फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती। सोशल मीडिया पर देश विरोधी नारे लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला संज्ञान में आते ही युवक शमशेर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला नारा लगाने, विभिन्न समुदाय के बीच वैमन्स्यता व घृणा पैदा करने, साजिश में शामिल होने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

थानाध्यक्ष वाल्टरगंज योगेश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर थाना क्षेत्र के सरैया भरटोला निवासी 19 वर्षीय शमशेर अली उर्फ राजा का देश विरोधी नारे लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ था, मामला संज्ञान में आते ही युवक शमशेर को गिरफ्तार कर लिया हैं, इसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!