निचलौल-महाराजगंज। नगर पंचायत निचलौल स्थित एक मैरेज हाल में आज आम आदमी पार्टी के संगठन निर्माण की बैठक जिलाध्यक्ष राजकुमार पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सिसवा विधानसभा की कमेटी का गठन किया गया।
बैठक में सिसवा विधानसभा का अध्यक्ष नसीरुद्दीन शाह, महासचिव जगदीश साहनी, उपाध्यक्ष जिम्मेदारी खुर्शीद मलिक, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार पासवान, मीडिया प्रभारी रामसमुझ प्रजापति को बनाया गया, इसके साथ ही निचलौल ब्लॉक का अध्यक्ष विनोद भारती एवं महासचिव विद्यासागर सिंह को बनाया गया, मिठौरा ब्लॉक का अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव को बनाया गया।
बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मुकेश राज गुप्ता, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ लीलावती पासवान, महिला महासचिव शकुंतला, जिला सचिव गणेश वर्मा व सिसवा विधानसभा प्रभारी जाहिद अली आदि लोगों ने बैठक को संबोधित किया।
कार्यक्रम में आनंद कुमार, अब्बास अली, शौकत अली, समसुद्दीन, सर्वजीत, हुसैन, शिवकुमार, इनायत अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
यह जानकारी सिसवा विधानसभा प्रभारी जाहिद अली ने दी है।