September 13, 2024
RPIC कालेज के रहे छात्र आशीष साहनी ने JEE MAINS क्लियर कर क्षेत्र का बढ़ाया मान

Ashish Sahni, a student of RPIC College, brought glory to the region by clearing JEE MAINS

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित RPIC कालेज के पासआउट छात्र आशीष साहनी ने इस बार के JEE MAINS में क्लियर कर कालेज व क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

RPIC कालेज के रहे छात्र आशीष साहनी ने JEE MAINS क्लियर कर क्षेत्र का बढ़ाया मान

अशीष साहनी सिसवा विकास खण्ड के ग्राम गौरी गबढ़ईपुरवा निवासी रामक्यास साहनी के पुत्र है और सिसवा नगर के बीजापार स्थित RPIC कालेज में क्लास 9 से क्लास 12 तक पढ़े है, वर्ष 2023 मे पास आउट हुए, आशीष साहनी ने NTA द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (JEE MAINS) में 97.45 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर RPIC कालेज का मान बढ़ाया है।

इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक डा. पंकज तिवारी ने ने कहा कि यह छात्रों की कड़ी लगन व शिक्षकों की मेहनत का फल है जिससे आज यह छात्र सफल हो सके हैं। अन्य छात्रों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, लगातार कठिन परिश्रम करने से कोई भी चीज असंभव नहीं है, छात्रों को सतत प्रयास करते रहना चाहिए। हिमांशु यादव ने कहा कि विद्यालय में प्रबंधन समिति व शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन की वजह से यह उपलब्धि हासिल हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!