सिसवा बाजार-महराजगंज। CBSE Board कक्षा 10वीं के आज निकले परिणाम में स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा , जिस पर स्कूल के प्रबंधक एनबी पाल ने बच्चों को मिठाई खिलाई।
आज जारी 10वी के परिणाम में सत्यांश जायसवाल ने 96.6% अंक पाकर प्रथम स्थान, प्रत्युश श्रीवास्तव 95.8% के साथ द्वितीय तथा तनी जायसवाल एंव एकांश मद्देशिया 91.2% अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे तथा साथ ही आलोक कुशवाहा 90.8%, आलोक गुप्ता 90.2%, ऋचा पाण्डेय 90%, अंकित कुमार गोंड 89.8%, श्रेया जायसवाल 88.6%, अंकित कुमार 87.8%, बबलू सिंह 86.6%, आयुष कुमार चौधरी 86.4% एंव आदित्य जायसवाल ने 86% अंक पाकर विद्यालय एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया।
सत्यांश जैसवाल ने सामाजिक विज्ञान में 99, अंग्रेजी में 97, विज्ञान में 95, हिंदी में 94 एंव गणित में 93, प्रत्युश श्रीवास्तव ने सामाजिक विज्ञानं में 99, विज्ञान एंव गणित में 96, हिंदी में 92 तथा अंग्रेजी में 90, तनी जायसवाल ने सामाजिक विज्ञानं में 94, हिंदी में 93, अंग्रेजी में 91, गणित में 90 तथा एकांश मद्देशिया ने विज्ञानं में 99, गणित में 92, एंव अंग्रेजी में 90 अंक प्राप्त किया ।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक एन0 बी0 पाल एंव प्राधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की।
प्रबन्धक एन0 बी0 पाल ने बताया की स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर संतोष यादव, रजनीश चौबे, मनीष यादव,शिव कुमार चौरसिया, संजय सिंह,भुवनेश्वरी तिवारी, शिवशंकर शर्मा, उमेश यादव, अफजल खान, विनोद सिंह, अमित कुमार एवं सुखारी यादव उपस्थित रहे।