November 30, 2024
CBSE Board 10th & 12th Results 2024- सेन्ट जोसेफ स्कूल सिसवा के विद्यार्थियों ने इस वर्ष रचा नया कृतिमान, अस्मित यादव ने 10वीं में 98 % तो जान्हवी मिश्रा ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.2% अंक पाकर जिले में पाया पहला स्थान

CBSE Board 10th & 12th Results 2024, CBSE Board Results 2024, CBSE Board 10th & 12th Results

सिसवा बाजार-महराजगंज। CBSE Board की हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हुआ जिसमें स्थानी नगर स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इण्टरमीडिएट के जीव विज्ञान वर्ग की जान्हवी मिश्रा ने इंटर की बोर्ड परीक्षा में 97.2% अंक पाकर जिले में पहला स्थान तथा आल इंडिया में 15 वा रैंक प्राप्त कर विद्यालय, क्षेत्र व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।

CBSE Board 10th & 12th Results 2024- सेन्ट जोसेफ स्कूल सिसवा के विद्यार्थियों ने इस वर्ष रचा नया कृतिमान, अस्मित यादव ने 10वीं में 98 % तो जान्हवी मिश्रा ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.2% अंक पाकर जिले में पाया पहला स्थान

इसी तरह हाईस्कूल के परिणाम में अस्मित यादव ने 98 % अंक पाकर जिले में पहला स्थान तथा आल इंडिया में 11 वा रैंक पाकर अपने माता पिता, क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इसी प्रकार बारहवीं के परिणाम में अंकित अग्रवाल ने 91 %,सुधांशु गौर 89.4%,कृष्णा यादव 86.8% तथा श्रेया विश्वाश ने 85.4%अंक पाकर अपने गुरुजनों का सम्मान बढ़ाया है।

CBSE Board 10th & 12th Results 2024- सेन्ट जोसेफ स्कूल सिसवा के विद्यार्थियों ने इस वर्ष रचा नया कृतिमान, अस्मित यादव ने 10वीं में 98 % तो जान्हवी मिश्रा ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.2% अंक पाकर जिले में पाया पहला स्थान

इसी क्रम में हाई स्कूल के प्राप्त परिणामों में आयुष्मान जायसवाल 97.2%, मीनाक्षी चौबे96.8%,विशेष जायसवाल 95.4%,आदित्य सिंह 93.8%, उदिसा पांडे 93.8%,सुधांशु मिश्र 93.6%, श्रृजन्या सिंह 93.2%,कुमुद जायसवाल 92.4%,मोहित यादव 91.8%, बीरू भारती 91.8%,वर्षा सिंह 91.6%, सानिया रैनी 91.2%,शब्द प्रताप 91%, माही विश्वकर्मा 90.8%तथा कुंजल जायसवाल ने 90%अंक पाकर सभी क्षेत्रवासियो को गौरवान्वित किया है।

CBSE Board 10th & 12th Results 2024- सेन्ट जोसेफ स्कूल सिसवा के विद्यार्थियों ने इस वर्ष रचा नया कृतिमान, अस्मित यादव ने 10वीं में 98 % तो जान्हवी मिश्रा ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.2% अंक पाकर जिले में पाया पहला स्थान

इस बाबत विद्यालय के चेयर मैन ओए जोसेफ, विद्यालय के प्रधानाचार्य बैजू चेरियन, विद्यालय की प्रबंधक बिन्सी जोसफ, अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र , उपप्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, इंचार्ज प्रेमसागर चौबे, मुन्ना पांडे व धनंजय मिश्र ने इन सफल सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनके शानदार सफलता के लिए बधाई तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की। खुशी के इस स्वर्णिम बेला पर सभी अध्यापक/ अध्यापिकाएं,लिपिक वर्ग व विद्यार्थी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!