October 12, 2024
Chitrakoot division- माघ मेला में परिवहन व्यवस्था में बढ़ोत्तरी, श्रद्धालुओ की बल्ले -बल्ले

बांदा (विनोद मिश्रा)। प्रयागराज के माघ मेले में सुविधा के लिए चित्रकूट मंडल Chitrakoot division परिवहन निगम नें यातायात व्यवस्था में बढ़ोत्तरी कर श्रद्धालुओ की बल्ले -बल्ले कर दी है। यहां बांदा, हमीरपुर, राठ और महोबा डिपो से परिवहन निगम इस बार 230 बसें चलाएगा। 50 अतिरिक्त बसों को रिजर्व रखा गया है। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर इनका संचालन होगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।

Chitrakoot division- माघ मेला में परिवहन व्यवस्था में बढ़ोत्तरी, श्रद्धालुओ की बल्ले -बल्ले

बुंदेलखंड के हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट से हर साल हजारों श्रद्धालु स्नान के लिए माघ मेला में प्रयागराज जाते हैं। कई बार प्रवासी ट्रैक्टर ट्राली और अपने वाहनों से निकलते हैं जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। जिसको लेकर सरकार ने श्रद्धालुओं को माघ स्नान के लिए मंडल से बसों को चलाए जाने का प्लान तैयार किया है।

Chitrakoot division- माघ मेला में परिवहन व्यवस्था में बढ़ोत्तरी, श्रद्धालुओ की बल्ले -बल्ले

आरएम बांदा संदीप अग्रवाल ने बताया कि पूरे मंडल से माघ मेले के लिए 230 बसें लगाई जाएंगी। मेले को लेकर सुरक्षित यात्रा के एआरएम बांदा लक्ष्मण सिंह को मेलाधिकारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!