September 13, 2024
Maharajganj District Athletics Association- जिला एथलेटिक्स संघ का हुआ चुनाव, जाने कौन बने चेयरमैन, अध्यक्ष व महासचिव

Maharajganj महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित दया होटल में शुक्रवार को आयोजित जिला एथलेटिक्स संघ District Athletics Association के चुनाव में दिलीप शुक्ला चेयरमैन, राघवेश पति त्रिपाठी अध्यक्ष, डॉ० आशीष कुमार मिश्र परिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ० सलीम, डॉ० सत्यप्रकाश तिवारी, उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर्णा राठी, राकेश कुमार पाण्डेय उपाध्यक्ष, अमित कुमार तिवारी महासचिव अखिलेश शर्मा कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार मिश्र वरिष्ठ संयुक्त सचिव एवं अनुज कुमार तिवारी, मुकेश मणि त्रिपाठी, पारोमिता विश्वास, सुनील कुमार दुबे, बालकृष्ण तिवारी, चतुर्भुजा सिंह एवं मनीष कुमार तिवारी सर्वसम्मति से संयुक्त सचिव चुने गए।

Maharajganj District Athletics Association- जिला एथलेटिक्स संघ का हुआ चुनाव, जाने कौन बने चेयरमैन, अध्यक्ष व महासचिव

इसके अलावा राजू कुमार, सुमन सिंह अकील अहमद, उपेन्द्र चौधरी, युगुल किशोर चौधरी, शिवेन्द्र पाण्डेय एवं बैजनाथ यादव कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। उसके उपरांत मनमोहन सिंह को डायरेक्टर, तकनीकी चेयरमैन बृजेश कु० यादव, अनुशासन समिति चेयरमैन एडवोकेट अनूप कुमार उपाध्याय, चयन समिति चेयरमैन अरविन्द कुमार राय, प्रतियोगिता समिति के चेयरमैन दीनानाथ विश्वकर्मा, चेयरमैन कोचिंग समिति सुनील कुमार यादव, चेयरमैन योजना समिति हीरामन चौरसिया एवं वित्त समिति के चेयरमैन दुर्गेश कुमार गुप्ता बनाए गए।

Maharajganj District Athletics Association- जिला एथलेटिक्स संघ का हुआ चुनाव, जाने कौन बने चेयरमैन, अध्यक्ष व महासचिव

Maharajganj District Athletics Association elections were held, know who became the Chairman, President and General Secretary

इसके उपरान्त एथलेटिक्स संघ की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से गुजरात के अहमदाबाद में फरवरी माह में आयोजित होने वाली जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट में महराजगंज से खिलाडियों को प्रतिभाग करने का निर्णय लिया गया।

Maharajganj District Athletics Association- जिला एथलेटिक्स संघ का हुआ चुनाव, जाने कौन बने चेयरमैन, अध्यक्ष व महासचिव

बैठक में संघ को मजबूती प्रदान करने एवं उसके निरंतर प्रगति के लिए आर्थिक रूप से सहयोग करने पर चर्चा की गयी। इस महत्वपूर्ण बैठक में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) और उ०प्र० एथलेटिक्स एसोसिएशन (UPAA) के साथ जिला एथलेटिक्स संघ (DAA) महराजगंज द्वारा विभिन्न समन्वयन सम्बन्धी दायित्वों पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप कराने का निर्णय लिया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!