चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज समराला के नज़दीक घनी धुंध के कारण हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर गहरा अफ़सोस ज़ाहिर किया है, जिस कारण कई यात्री जख़़्मी हो गए हैं।
मुख्यमंत्री ने इस घटना पर अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए बताया कि आज सुबह घनी धुंध के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए, जिस कारण कई यात्री जख़़्मी हुए हैं।
सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने ज़िला प्रशासन को सभी ज़ख्मियों का मुफ़्त इलाज करने के निर्देश पहले ही दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं और स्थिति पर करीब से नजऱ रख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आने वाले धुंध के दिनों के दौरान लोगों को अपने वाहन सावधानी से चलाने के लिए कहा, जिससे किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान से बचा जा सके।