Delhi Police ASI shot himself, body found soaked in blood
नई दिल्ली। पुलिस विकेट पर ड्यूटी पर तैनात ASI द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने को सनसनीखेज मामला सामने आया है, मृतक पुलिसकर्मी की पहचान एएसआई राम अवतार के रूप में हुई है जो नरेला के पुलिस कॉलोनी में रहते थे, यह घटना साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना इलाके में बीपी मार्ग की है।
मिली जानकारी के अनुसार 12 जनवरी की मध्यरात्रि को एएसआई रामअवतार एसआई प्रेम सिंह के साथ बीपी मार्ग पर रात्रि पिकेट ड्यूटी पर तैनात थे, सुबह करीब तीन बजे एएसआई रामअवतार ने अपने साथी सब इंस्पेक्टर को 10 मिनट आराम करने की सूचना दी और बैरिकेड के पास खड़ी अपनी कार में बैठने चले गए। कुछ देर बाद जब एसआई प्रेम उन्हें चेक करने गए तो देखा कि एएसआई रामअवतार ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली है और वह मृत पाए गए। वह मूल रूप से वीपीओ छितरोली, जिला महेंद्रगढ़, हरियाणा के रहने वाले थे और 1993 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे।