July 27, 2024
Siswa News- Amrit Bharat Express ट्रेन के ठहराव की उठी मांग, प्रमोद जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को सौंपा ज्ञापन

Siswa News सिसवा बाजार-महराजगंज। उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल के जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से मिल कर के सिसवा बाजार में Amrit Bharat Express अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15557/58 जो दरभंगा अयोध्या होते हुए आनन्द विहार दिल्ली जा रही है इस ट्रेन के ठहराव सहित अन्य मांगों को लेकर के एक ज्ञापन सौंपा।

Siswa News- Amrit Bharat Express ट्रेन के ठहराव की उठी मांग, प्रमोद जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को सौंपा ज्ञापन

इस मांग पत्र में व्यापारियों ने बताया कि सिसवा बाजार से हो कर गुजरने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव होना सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर होना नितांत आवश्यक है क्योंकि सिसवा बाजार गोरखपुर नरकटियागंज रेल खण्ड पर प्रमुख स्टेशन है सिसवा से भगवान बुद्ध का ननिहाल देवदह लगभग 35 किलो मीटर दूरी पर स्थित है एवं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल का जनपद नवलपरासी लगभग 40 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है जहाँ से प्रति दिन सैकड़ो यात्रियों व व्यापारियों का सिसवा में आना जाना है।

Siswa News- Amrit Bharat Express ट्रेन के ठहराव की उठी मांग, प्रमोद जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को सौंपा ज्ञापन

सिसवा में चीनी मिल,दर्जनों विद्यालय,अस्पताल होने से सिसवा में अगल बगल के दुसरे जनपदों के विद्यार्थियों एवम व्यापारियों का प्रतिदिन आना जाना है सिसवा बाजार एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है एवं यहाँ के व्यापारियों के लिए रेलवे मुख्य साधन है, रेलवे विभाग को भी यहाँ पर टिकट बिक्री से लाखों रुपये की आमदनी होती है जिससे रेलवे को आर्थिक रूप से लाभ मिलता है। सिसवा प्रदेश की बहुत पुरानी गल्ला,कपड़ा व अन्य सामानों का व्यापारिक केंद्र है सिसवा बाजार में अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव होने से व्यापारी दरभंगा ,अयोध्या व आनन्द विहार दिल्ली से जुड़ेंगे जिससे व्यापार सुगम होगा एवं रेलवे को आय के रूप में फायदा मिलेगा।

महराजगंज के सिसवा में इस ट्रेन के ठहराव होने से पूरे जनपद महराजगंज के प्रभु श्रीराम के भक्तगण सिसवा से ही अयोध्या धाम के लिए जा सकेंगे।अपने मांग पत्र में अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव के साथ साथ गोरखपुर नरकटियागंज के बीच चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की मांग,जननायक एक्सप्रेस ट्रेन 15211 अप के ठहराव की मांग जो पहले होता था पर अब नही हो रहा है, ट्रेन न 12537/38 मंडुआडीह एक्सप्रेस का स्टापेज है मगर आरक्षण खत्म कर दिया गया उक्त ट्रेन का आरक्षण शुरू किया जाए,सिसवा में गुड साइडिंग की व्यवस्था की जाए ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके।

Demand raised for stoppage of Amrit Bharat Express train, traders under the leadership of Pramod Jaiswal submitted memorandum to Union Minister of State for Finance Pankaj Chaudhary.

प्रतिनिधिमंडल में जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल, हरिराम भालोटिया, शिव जी सोनी, योगेश जायसवाल, काली प्रसाद, अनिकेत सहित अन्य व्यापारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!