September 13, 2024
देवेश जायसवाल ने 34वीं जूनियर राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का बढ़ाया मान

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के मीराबाई नगर स्टेट चौक निवासी देवेश जायसवाल ने 34वी जूनियर राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश के बगपत में 16 से 22 अप्रैल तक किया गया था। प्रतियोगिता में देवेश के उम्दा प्रदर्शन ने वाराणसी टीम को इस खि़ताब को जीतने में अहम योगदान दिया। देवेश वर्तमान में भारत सरकार के उपक्रम स्पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया(साई) के वाराणसी केंद्र से बास्केटबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

देवेश जायसवाल ने 34वी जूनियर राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का बढ़ाया मान

गौरतलब है देवेश एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो 25 से 30 जून 2022 को मेरठ में आयोजित 20वी यूथ स्टेट,17 से 21 अगस्त 2022 तक रामपुर में आयोजित 32वी जूनियर स्टेट, 19 से 22 सितम्बर,2022 तक हरदोई में आयोजित 66वीं राज्यस्तरीय स्कूल बास्केटबाल प्रतियोगिता, 23 से 29 सितम्बर2022 तक कानपुर में आयोजित 61वीं सीनियर राज्यस्तरीय, 21 से 27 जनवरी 2023 तक कर्नाटक के बैंगलूर में आयोजित 72वीं जूनियर नेशनल बास्केटबाल, 28 जून से 01 जुलाई 2023 तक मथुरा में आयोजित 33वीं जूनियर राज्यस्तरीय, 14 से 17 अक्टूबर,2023 तक अलीगढ़ में आयोजित 67वी राज्यस्तरीय विद्यालयीय प्रतियोगिता तथा 04 से 11 फरवरी,2024 तक उड़ीसा के भुवनेस्वर में आयोजित 73वीं जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप, समस्त में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
लगातार 72वीं एवम 73वीं जूनियर नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल प्राप्त करने के उपरांत मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित आगामी 74वीं जूनियर नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशिप हेतु गाजियाबाद में दिनांक 23 अप्रैल से 06 मई, 2024 तक कैम्प के लिए देवेश का उत्तर प्रदेश टीम में पुनः चयन किया गया है।

देवेश के पिता अमरचन्द जायसवाल रोडवेज में लेखाकार पद पर कार्यरत है व माता आभा देवी एक कुशल गृहणी हैं। देवेश के चाचा अरविन्द जायसवाल सरस ने बचपन से ही देवेश की प्रतिभा को पहचान कर बास्केटबॉल खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। माता-पिता व कोच की प्रेरणा से देवेश लगातार इस खेल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके इस उपलब्धि पर दयाशंकर जायसवाल,अमरनाथ जायसवाल, अभय ,आदित्य व आनन्द व मित्रगणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा आगामी प्रतियोगिताओ में भी बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामना दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!