September 14, 2024
गोरखुपर-नरकटियागंज रेल मार्ग, रेलवे ट्रैक पर युवक की मिली लाश

घुघली-महराजगंज। गोरखुपर-नरकटियागंज रेल मार्ग पर घुघली के पास आज सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक की क्षतविक्षत लाश मिली है, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि घुघली रेलवे स्टेशन के दक्षिण खडेसर समपार फाटक के पास आज सुबह लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक युवक की क्षतविक्षत लाश देखी, सूचना मिलते ही मौके पर घुघली पुलिस पहुंची, मृतक के पाकेट से मोबाइल मिला जिससे उसकी पहचान घुघली थानाक्षेत्र के कोटवा बिरैची के पिपरा टोला निवासी 22 वर्षीय रवीश राजभर पुत्र परशुराम राजभर के रूप में हुई।
घुघली पुलिस चौकी प्रभारी अवधेश सिंह ने बताया कि किसी ट्रेन की टक्कर से युवक की मौत हुई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!