July 27, 2024
Gorakhpur : राष्ट्रीय सेवा योजना - सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर सभी को मतदान करने के लिए किया गया प्रेरित

Gorakhpur। राष्ट्रीय सेवा योजना अन्तर्गत सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज, गोरखपुर के पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन मेवातीपुर, मलिन बस्ती, गोरखपुर में दिनांक 13 मार्च से 19 मार्च, 2024 तक किया गया है।
विशेष शिविर के आज चौथे दिन स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी जिसको डॉ0 एम0एच0खॉ द्वारा हरि झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली कॉलेज प्रांगण, शास्त्री चौक, सेण्ट ऐण्ड्रयूज इण्टर कालेज होते हुए अपने स्थल पर वापस पहुची। उसके पश्चात वृहद पैमाने पर कालेज के गर्ल्स हॉस्टल के चारों तरफ की साफ-सफाई स्वयंसेवकों द्वारा की गई।

Gorakhpur : राष्ट्रीय सेवा योजना - सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर सभी को मतदान करने के लिए किया गया प्रेरित

प्रातः काल स्वयंसेवकों ने प्रार्थना के पश्चात शिविर स्थल की सफाई की तथा पौधों में पानी डाला। उसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम एवं डॉ0 अरविन्द कुमार सिंह द्वारा उन्हें योग प्रशिक्षण दिया गया। स्वयंसेवकों ने कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा व्यक्तिगत अनुभव बाँटे।

Gorakhpur : राष्ट्रीय सेवा योजना - सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर सभी को मतदान करने के लिए किया गया प्रेरित

भोजनोपरान्त बौद्धिक सत्र में कालेज के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर अनुग्रह तिवारी ने स्वयंसेवकों कोे जीवन मे सफल होने के लिए क्या करना चाहिए विस्तार से बताया जिसमें जीवन के बाहरी और आन्तरिक दोनों रूप से आपको परेफेक्ट और एक्यूरेट कैसे रहना है, बताया गया। इस अवसर पर सुमित कुमार, पुनित कुमार चौबे, आदित्य, आशीष सहित वरिष्ठ स्वयंसेवक निखिल दुबे व कालेज के कुल 100 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!