
Gorakhpur । सेण्ट ऐण्ड्रयूज़ कॉलेज गोरखपुर 2023-24 में अपना 125वाँ वर्षगाठ मना रहा है। जिसमें वर्ष भर अन्तर महाविद्यालयीय विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, 11 मार्च, 2024 को अन्तर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता से इसका शुभारंभ हो चुका है।
इसी क्रम में अन्तर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता का लीग मैच आज समाप्त हो गया। जिसमें गोरखपुर विश्वविद्यालय सर्वाधिक अंक अर्जित कर पहले पायदान पर तथा दूसरे पायदान पर सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज, गोरखपुर तीसरे एवं चौथे पर क्रमशः दिग्विजयनाथ पी0जी0 कॉलेज एवं महात्मा गांधी पी0जी0 कालेज रहा।
आज के अंतिम लीग मैच में दिग्विजयनाथ पी0जी0 कॉलेज ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज को 04 विकेट से पराजित किया। यह प्रतियोगिता शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर जेवियर मारिया राज एवं डॉ0 जिलाजीत चौधरी की देख-रेख में सकुशल सम्पन्न हुई।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर सुशील कुमार राय ने बताया कि प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीच 18 मार्च, 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेला जायेगा। समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम अपरांह 01ः30 बजे आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जे0पी0 सिंह (आई0आर0टी0एस0), स्टेशन डायरेक्टर, एन0ई0 रेलवे, गोरखपुर की उपस्थिति रहेगी।