Maharajganj- Ashok Kumar Giri promoted, became Sub Inspector
Maharajganj सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक कुमार गिरी अब सब इंस्पेक्टर बन गये है, अशोक कुमार गिरी के प्रमोशन पर पुलिस विभाग में खुशी का माहौल है।
सिसवा पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक कुमार गिरी का पिछले सप्ताह प्रमोशन हुआ और इन्हे सब इंस्पेक्टर बना दिया गया, ऐसे में थानाध्यक्ष कोठीभार अखिलेश कुमार सिंह, अतिरिक्त इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार सिंह, सिसव पुलिस चौक प्रभारी राजेन्द्र कुमार ने अशोक कुमार गिरी के कन्धों पर स्टार लगाया।