October 11, 2024
HDFC बैंक कर्मचारियों ने किया पौधरोपण

पौध रोपण मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण -प्रमोद सिंह

कसया-कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के रामबरचरगहा में सार्वजनिक जगहों पर वुधवार को एचडीएफसी HDFC बैंक शाखा कसया के कर्मचारियों द्वारा पचास फलदार पौधा लगाया गया और पौधरोपण करने के लिए जागरूक किया गया।
शाखा प्रबंधक प्रमोद सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि हर बर्ष बरसात में हजारों पौधे लगा कर हरियाली पर बल दिया जाय उन्होंने बताया कि पचास पौधे फलदार सागौन महोगनी आदि का पौधा लगाया गया और इसको संरक्षण के लिए जरूरी सुझाव दिया गया।

HDFC बैंक कर्मचारियों ने किया पौधरोपण
पौधरोपण

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्य प्रकाश राव ने कहा कि हम सभी लोगों का दावित्य बनता है कि हरियाली कायम रखने के लिए हम सभी लोग कम से कम दस पौधे लगा कर हरियाली पर बल दे ताकि धरती से हरियाली न कम हो।
इस अवसर पर सत्य प्रकाश राव मनीष कुमार बिबेक श्रीवास्तव गौरव श्रीवास्तव मुरली मदेशिया आशुतोष कुमार आनन्द कुमार अनिल कुमार इबरार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!