December 22, 2024
ICSE Result 2024- ICSE बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में अनीशा ने 94% अंक हासिल कर क्षेत्र का बढ़ाया मान

ICSE Result 2024- Anisha brought glory to the field by securing 94% marks in ICSE board 10th exam

ICSE Result 2024 गोरखपुर। स्थानीय महानगर स्थित एल्को हाउस, चर्च रोड, बशारतपुर निवासी सनीश राबिन्सन क्लिफर्ड के पुत्री अनीशा क्लिफर्ड की सफलता से उनका पूरा परिवार गदगद है।
10वीं की ICSE बोर्ड की परीक्षा में लिटिल फ्लावर स्कूल की छात्रा अनीशा क्लिफर्ड 94 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय और क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

अनीशा क्लिफर्ड ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता व विद्यालय के अध्यापकों को दिया, उन्होंने बताया कि पूरा विद्यालय परिवार ने उन्हें प्रोत्साहित कर सदैव मार्गदर्शन दिया।
अनीशा की इस उपलब्धि से स्कूल के प्राधानाचार्य, शिक्षक, माता-पिता एवं मित्रगणों ने उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना के साथ बधाई व शुभकामनाएं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!