अमृतसर। त्योहारों का सीजन शुरू होते ही प्याज के रेट अचानक बढ़ गए हैं और खुदरा में इसके दाम 70 से 72 रुपये पहुंच गए हैं। फिलहाल दिवाली तक राहत की उम्मीद नहीं है। कुछ दिन और लोगों को प्याज रुलाने वाला है। इसके बाद ही दाम नीचे आएंगे। प्याज की बढ़ी मांग पूरी करने के लिए व्यापारियों ने अफगानिस्तान से इसका आयात शुरू कर दिया है। वहीं आने वाले 12 से 15 दिनों के भीतर राजस्थान से भी प्याज पंजाब आना शुरू हो जाएगा।
व्यापारी राजेश कुमार और अमृतपाल ने बताया कि दाम बढ़ने की प्रमुख वजह महाराष्ट्र में इस बार मानसून की बारिश का कम होना और प्याज की पैदावार में आई कमी है। इस कारण नासिक का प्याज कम आया, वहीं करीब पांच-छह दिन बाद इसकी आवक बंद रही। कारोबारी अनिल मेहरा ने बताया कि अफगानिस्तान से अफगानी प्याज पहुंचना शुरू हो गया है।