नौतनवा। नौतनवा नगर के दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार संजय कुमार का आज दोपहर डंडा नदी के तट पर धार्मिक रीती रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ, इस दौरान पत्रकारों ने दो मिनट मौन रखकर शोक प्रकट किया है।
नौतनवा नगर के दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार संजय कुमार का कल इलाज के दौरान असमयिक निधन हो गया, निधन की खबर सुनकर सभी पत्रकारो में शोक व्याप्त हो गया, आज दोपहर डंडा नदी के तट पर संजय कुमार का धार्मिक रीती रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ, इस दौरान पत्रकारों सहित बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार मे ंपहुंचे।
दिवंगत पत्रकार संजय कुमार को अंतिम विदाई देने के उपरांत पत्रकारों ने एक शोक सभा किया, जिसमे दो मिनट मौन रख कर शोक प्रकट करते हुए श्रद्वांजलि दी गयी और ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने तथा उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की प्रार्थना किया गया।