सिसवा बाजार-महराजगंज। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर आज नगर पालिका परिषद सभागार में एक बैठक हुई, यह अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी, बैठक में अभियान को लेकर चर्चा हुई।
1 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर आज नगर पालिका परिषद सभागार में एक बैठक हुई, संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत नगर पालिका के समस्त वार्डों में अलग-अलग तिथियों को फांगिंग, नालियों की सफाई, कचरा निस्तारण, असुरक्षित जल श्रोत का चिन्हिकरण, हैण्ड पंप मरम्मत/ स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता का अभियान चलाया जाएगा।
इस बैठक में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार, ब्लाक समुदाय अधिकारी प्रदीप चौरसिया, सभासद रघुबर यादव, शिब्बू मल्ल, अभिमन्यु चौरसिया, रामसुरत सहित नगर पालिका कर्मचारी भी मौजूद रहे।