Jwala Cup Cricket Competition बांदा (विनोद मिश्रा)। जिले के बबेरू जेपी शर्मा इंटर कालेज पर अंतरराज्यीय ज्वाला कप क्रिक्रेट प्रतियोगिता Jwala Cup Cricket Competition का आयोजन हुआ। इसका उदघाटन भाजपा के जिला प्रभारी रामकिशोर साहू एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल नें संयुक्त रूप से किया। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल नें जमकर खिलाडियों का उत्त्साहवर्धन किया।
उदघाटन मैच प्रयागराज एवं कानपुर के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट शुरू कराया। वही प्रयाग राज की टीम ने 15 ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाये। जवाब में कानपुर टीम 14 ओवर में 49 रन बनाकर ढह गई। प्रयागराज टीम ने 114 रन से मैच जीत कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। मैन आफ द मैच उदय प्रताप रहे।
मैच समापन अवसर पर शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी आई। आयोजन समिति ने उनके सामने सदभावना मैच कराया। शिक्षा मंत्री ने स्टेडियम बनवाने का आश्वासन दिया। ज्वाला कप टूर्नामेंट के संरक्षक जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।