September 13, 2024
Yodha National Youth Day- सिसवा नगर पालिकाः स्वच्छता की प्रतिज्ञा बैनर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने हस्ताक्षर कर की अभियान की शुरूआत

Yodha National Youth Day सिसवा बाजार-महाराजगंज। स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस Yodha National Youth Day के रूप में मनाया जाता है, ऐसे में आज नगर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने स्वच्छता की प्रतिज्ञा के बैनर पर हस्ताक्षर कर प्रतिज्ञा हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत किया।

12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, ऐसे में आज सिसवा नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में स्वच्छता की प्रतिज्ञा का पोस्टर लगाया गया, जिसमें प्रदेश में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए, दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाने, पॉलीथिन का प्रयोग न करने, जब भी अयोध्या जाने पर वहाँ स्वच्छता के सभी कार्याे में सहयोग करने व अयोध्या को स्वच्छ अयोध्या बनाने में पूर्ण सहयोग के प्रतिज्ञा पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने हस्ताक्षर कर शुरुआत किया।
इस दैरान नगर पालिका के कर्मचारियों सहित तमाम लोगो ने हस्ताक्षर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!