सिसवा बाजार-महराजगं। कोठीभार पुलिस ने थाना क्षेत्र के चैनपुर मे पंचायत भवन पर चौपाल लगाकर समस्याओं और सुझाव को संज्ञान लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया।
कोठीभार थाना के उप निरीक्षक विजय यादव ने शुक्रवार को चैनपुर गांव स्थित पंचायत भवन पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। जिसमे उपनिरीक्षक ने समस्याओं के निदान का आश्वासन देते हुए डायल 1090, 1076, 112 आदि नम्बरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इंटरनेट के इस्तेमाल,साइबर खतरा तथा अनजान नंबर या ऐप से वीडियो कॉल रिसीव ना करने की नसीहत दी।
उप निरीक्षक विजय यादव ने कहा कि आसपास होने वाले छोटे-मोटे विवादों को आपसी सहमति से निपटाएं,किसी भी घटना की जानकारी पुलिस को तुरंत दे।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय मौर्य सहित कांस्टेबल मड़िकान्त पांडेय, सुनील गुप्ता, महिला कांस्टेबल वंदना तिवारी, विंध्यवासिनी शुक्ला, ग्रामवासी सुखल मौर्य, रंजीत यादव, पंकज जयसवाल, रमेश साहनी व ग्राम सभा की महिलाएं मौजूद रही।