
सिसवा बाजार-महराजगंज। पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा चलाये जा रहे तलाश अभियान गुमशुदा व्यक्तियो के क्रम में आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अनुरूद्ध कुमार क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में थाना कोठीभार पुलिस टीम द्वारा तलाश के क्रम में दिनांक 19.08.2023 को लल्लू खरवार पुत्र स्व0 रामऔतार निवासी कैमा थाना कोठीभार महराजगंज की बहू गुमशुदा श्रीमती किरन खरवार पत्नी राजेश उम्र 35 वर्ष की दिमागी संतुलन ठीन न होने के कारण कही चले जाने के सम्बंध में थाना हाजा पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी ।
जिसमे आज दिनांक 26.08.2023 को उ0नि0 रमेश राय थाना कोठीभार व गुमशुदा के भाई रवि खरवार व भाभी बन्दना पत्नी रवि नि0 बरगदवा थाना बरगदवा जनपद महराजगंज द्वारा बरामद किया गया है । गुमशुदा उपरोक्त की मानसिक स्थिति ठीक नही रहने के कारण उसके भाई रवि खरवार व भाभी वन्दना को सकुशल सुपुर्द किया गया है ।