सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर के प्रेमचित्र मंदिर रोड निवासी 70 वर्षीय छट्ठी देवी 23 जून से घर से लापता हो गयी है, पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर के प्रेमचित्र मंदिर रोड नौका टोला निवासी 70 वर्षीय छट्ठी देवी पत्नी स्व0 शिवपूजन रौनियार जिनकी मानसिक रोग का इलाज चल रहा था 23 मई की रात लगभग 8 बजे अचानक घर से कही चली गयी, घर के सदस्यों द्वारा इस मामले में कोठीभार पुलिस को तहरीर दी गयी, पुलिस ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
परिजन लगातार छट्ठी देवी को खोजबीन कर रहे हैं, अगर आप को पता चले तो उनके परिजनों के मोबाइल नम्बर 9956113220 पर जानकारी दे।