
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज 76 वे गणतंत्र दिवस Republic Day के अवसर पर विद्यालय की संरक्षक शकुंतला पाल ने ध्वजारोहण किया तथा बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया एंव परेड किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, मेरा देश मेरा मुल्क, देश रंगीला,माँ तेरी चुनरिया लहराई एंव ऐ मेरे वतन के लोगो जैसी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अव्वल आये बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
प्रबंधक एन0 बी0 पाल ने बच्चों की इस प्रस्तुति की काफी सराहना की तथा गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश को तो 15 अगस्त 1947 को ही आजादी मिल गई थी लेकिन देश का अपना कोई संविधान नहीं था। आजादी के तीन साल बाद हमें अपना संविधान मिला। संविधान मिलने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया।
प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा बताया की 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया। यह ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाने वाला समय था। इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
इस अवसर पर विद्यालय के संजय सिंह, शिवशंकर शर्मा,चन्दन पाठक, शिवकुमार,प्रदीप सिंह, संतोष, मनीष, रजनीश, भुवनेश्वरी तिवारी, भारती, नीतू, उमेश यादव, अफजल खान, अमित, सुखारी आदि शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।