October 5, 2024
Siswa Bazar-स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों के साथ हुई बैठक, SDM भी रहे मौजूद

Siswa Bazar-Meeting held with traders regarding removal of permanent and temporary encroachment, SDM was also present.

Siswa Bazar सिसवा बाजार-महराजरगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद कार्यालय में SDM निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में सरकार द्वारा स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों की एक जागरूकता बैठक हुई जिसमें नगर के तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।

Siswa Bazar-स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों के साथ हुई बैठक, SDM भी रहे मौजूद

निदेशक स्थानीय निकाय उत्तर प्रदेश द्वारा 21 दिसम्बर को वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों एवं जिलाधिकारी के अदेशक्रम दिनांक 16 दिसम्बर के अनुपालन में नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार सीमान्तर्गत प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर कार्यवाही किये जाने के सम्बंध में तथा निकाय में सार्वजनिक स्थानों/ सड़क पटरी/ नालियों के ऊपर किये गए स्थाई एवं अस्थाई अवैध अतिक्रमण तथा बिजली के पोलो पर लगाये गए अवेध होर्डिंग को हटाये जाने के सम्बंध में जागरूकता कार्यक्रम हेतु आज 23 दिसम्बर को उपजिलाधिकारी निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में नगर पालिका सभागार में व्यापार मंडल सिसवा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उपरोक्त से सम्बंधित चर्चा की गयी।

Siswa Bazar-स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों के साथ हुई बैठक, SDM भी रहे मौजूद

इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, शिवकुमार रौनियार, उमाशंकर जायसवाल, आजाद अहमद, मुन्ना गौंड सहित तमाम व्यापारी व सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!