September 9, 2024
St. Xavier's School Christmas Day organized- सेंट जेवियर्स स्कूल क्रिसमस डे का हुआ आयोजन, खेलकुद प्रतियोगिता का पुरस्कार भी बांटा गया

St. Xavier’s School Christmas Day organized- महराजगंज। स्थानीय सेंट जेवियर्स स्कूल महराजगंज में आज क्रिसमस डे आयोजन किया गया जिसमें बच्चे रंग-बिरंगे परिधान में और सेंटाक्लॉज बने हुए नजर आ रहे थे। मुख्य सेंटाक्लाज बने अंशु मद्धेशिया ने केक काट कर बच्चो को खिलाया तथा ढेरो उपहार व मिठाईयाँ बच्चों के बीच बाँटा जो बेहद आकर्षण का केन्द्र रहा।

St. Xavier's School Christmas Day organized- सेंट जेवियर्स स्कूल क्रिसमस डे का हुआ आयोजन, खेलकुद प्रतियोगिता का पुरस्कार भी बांटा गया

इस अवसर पर विगत दिनों हुए खेलकुद प्रतियोगिता का पुरस्कार समारोह भी आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक रत्लेश चंद्रा, रीतिका चंद्रा और प्रधानाध्यापिका रविन्दर कौर के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक तथा ट्रॉफी से नवाजा गया। बच्चों ने विभिन प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य तथा गीतों द्वारा इस पर्व का बहुत ही उम्दा आगाज किया। खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का ग्रीन हाउस 128 गोल्ड मेडल के साथ विजेता रहा ।

St. Xavier’s School Christmas Day organized, sports competition prizes also distributed

St. Xavier's School Christmas Day organized- सेंट जेवियर्स स्कूल क्रिसमस डे का हुआ आयोजन, खेलकुद प्रतियोगिता का पुरस्कार भी बांटा गया

विद्यालय प्रबंधक ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए उनके भविष्य से संबंधित अपने विचार रखें। इससे बच्चे बहुत खुश हुए। क्रीड़ा अध्यापक फरमान फैजी एवं अध्यापिका स्मिता वर्मा, एवं सोनिका प्रजापति ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में म्यूजिकल चेयर खेल में नर्सरी से फैज ने गोल्ड, सत्यजीत ने सिल्वर मेडल, नूरी ने ब्रॉज मेडल प्राप्त किया। स्पून बॉल दौड प्रतियोगिता में एल.के.जी. से आर्यन सिंह ने गोल्ड, पियूष नारायण सिल्वर और अमायरा ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया । 30 मीटर की दौड़ में यू.के.जी. से जैद सिद्दीकी ने गोल्ड, अंश वर्मा ने सिल्वर और अभी गुप्ता ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

St. Xavier's School Christmas Day organized- सेंट जेवियर्स स्कूल क्रिसमस डे का हुआ आयोजन, खेलकुद प्रतियोगिता का पुरस्कार भी बांटा गया

फ्रॉग जम्प प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से लाडली ने गोल्ड, समीर ने सिल्वर और फरहान ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। वॉलीबॉल प्रत्योगिता में येलो हाउस प्रथम रहा। कब्बड़ी प्रतियोगियता में (सीनियर गर्ल्स ग्रीन हाउस विजेता रहा। रिले रेस प्रतियोगिता में जूनियर कैटेगरी में येलो हाउस के लड़के लड़कियां एवं ग्रीन हाउस की लड़किया विजेता रही। क्रिकेट प्रतियोगिता में येलो हाउस (अ‌द्यान, आकाश, रुद्र, आदित्य, अरनव, कुनाल, देवराज, आशीष, प्रिंस, सनी, सुभाष, प्रियांशु, अहमद) विजेता रहे।

विद्यालय प्रबंधक रत्नेश चंद्रा ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लोग कहते है कि कड़ी मेहनत थकान लाती है, मैं कहता हूँ कि कड़ी मेहनत संतोष लाती है। इन शब्दों के साथ ही उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!