
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड के ग्राम सुगौली में भी जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है और जांच हो तो भ्रष्टाचार से पर्दा उठेगा, यह आरोप गांव के कुछ लोगों ने लगाते हुए विकास कार्यों के लिए आये धन की जांच की मांग किया है।
सिसवा विकास खण्ड के ग्राम सुगौली में लाखों रूपये विकास के लिए खर्चा किया गया लेकिन भौतिक सत्यापन हो जाए तो भ्रष्टाचार से भी पर्दा उठेगा कि गांव के विकास के लिए आये धन का किस तरह और कैसे खर्च किया गया है, यह आरोप गांव के कुछ लोगों ने लगाते हुए कहा कि मनरेगा व अन्य जो भी फण्ड सरकार भेजती है जिससे गांव का विकास हो, उन सभी की जांच की जाए तो भ्रष्टाचार सामने आ जाएगा।