July 27, 2024
Siswa IPL Sugar Mill- गन्ना किसानों के खातों में भेजा 3 करोड़ 22 लाख रुपए, जाने कबतक का भेजा भुगतान

Siswa IPL Sugar Mill सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा आईपीएल चीनी मिल Siswa IPL Sugar Mill में तकनीकी खराबी की वजह से बंद होने के बाद बिजनौर से अल्टीनेटर मंगवाया गया, और आज से गन्ने की पेराई शुरू हो गयी है।

Siswa IPL Sugar Mill- गन्ना किसानों के लिए खुशी की खबर, आज से फिर चलने लगी चीनी मिल, पेराई शुरू

इंडियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल की सिसवा इकाई के यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी व गन्ना प्रबंधक कर्मवीर सिंह ने बताया कि बिजनौर से ढाई मेगावाट की अल्टीनेटर मंगवाया गया, इसके बाद इंजीनियरों ने टारबाइन से अल्टीनेटर को जोड़ने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर शुरू कर दी जिसके बाद आज से गन्ने की पेराई शुरू हो गयी।

Siswa IPL Sugar Mill- गन्ना किसानों के लिए खुशी की खबर, आज से फिर चलने लगी चीनी मिल, पेराई शुरू

उन्होंने कहा चीनी मिल पुनः चालू हो गई है 22 मार्च 2024 से 1 अप्रैल 2024 तक जारी किसी भी बिना तुली पर्ची पर अपना गन्ना तौल कर सकते हैं और कुछ ही दिनों में क्षेत्र के बचे हुए गन्ने की पेराई के उपरांत ही मिल बंद होगी।
उन्होंने कहा चीनी मिल बंद होने के बाद डा० पीएस गहलोत एमडी व नीरज शर्मा प्रबंध निदेशक आईपीएल समूह लगातार चीनी मिल चलाने के प्रयास में लगे हुए थे और उनके प्रयास के बाद चीनी मिल की पेराई शुरू हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!