Maharajganj News- Leopard attacked villagers, four injured, atmosphere of panic in the village
Maharajganj महराजगंज। निचलौल वन रेंज क्षेत्र के ग्राम सभा सोहट में आज सोमवार की सुबह करीब तेंदुए Leopard के हमले में चार घालय हो गये, सभी घायलों को निचलौल सीएचसी ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार निचलौल वन रेंज क्षेत्र के ग्राम सभा सोहट में आज सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे झाड़ी में छिपा तेंदुआ वहां से गुजर रहे चार व्यक्तियों पर हमला कर दिया, जिसके बाद पूरे गांव में हल्ला हो गया और ग्रामीणों की भीड़ लग गयी, सभी घायलों को सीएचसी सामुदायिक निचलौल में भर्ती कराया गया।
गांव में तेंदुए के हमले के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आसपास के क्षेत्रों में रेस्क्यू किया, घंटो मशक्कत के बाद तेंदुआ पकड़ा गया और वन विभाग की टीम तेंदुए को लेकर रेंज परिसर चली गई।