January 22, 2025
Siswa News - उपभोक्ताओं को लूटने में लगा Vodafone, शहर में हालत पूरी तरह खराब

Siswa News – Vodafone engaged in robbing consumers, condition is completely bad in the city

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा Siswa नगर में वोडाफोन Vodafone के नेटवर्क ने सबको रूला दिया है, हालत यह है कि कब नेटवर्क गायब हो जाए और कब इंटरनेट पता ही नही चल रहा है, ऐसे में वोडाफोन उपभोक्ताओं को लूटने में लगा हुआ है।

Siswa News - उपभोक्ताओं को लूटने में लगा Vodafone, शहर में हालत पूरी तरह खराब

बताते चले सिसवा नगर में पिछले कुछ महिने से वोडाफोन ने सबकुछ गड़बड़ कर दिया है, पहले जहां नगर में वोडाफोन का नेटवर्क व इंटरनेट अच्छी स्पीड से चलता वही पिछले कुछ माह से उपभोक्ताओं को लूटने में लगा हुआ है, उपभोक्ता हर माह अपने हिसाब से रिचार्ज करते है लेकिन वोडाफोन की हालत यह है कि रिचार्ज हो उपभोक्ता करते है लेकिन उसका उपयोग नही कर पा रहे है।

Siswa News - उपभोक्ताओं को लूटने में लगा Vodafone, शहर में हालत पूरी तरह खराब

शहर में वोडाफोन की हालत पूरी तरह खराब है, कब नेटवर्क गायब हो जाए, कब इंटरनेट काम करना बंद करदे कुछ कहा नही जा सकता, कुछ-कुछ देर नेटवर्क का आना-जाना लगा हुआ है, इतना ही नही अगर नेटवर्क है और इंटरनेट चलानी हो तो स्पीड इतनी तेज है कि फोटो अपलोड करना भी मुश्किल हो जाता है।

यह कहा जाए कि पिछले कुछ महिने से शहर के उपभोक्ताओं को वोडाफोन लूटने में लगा हुआ है तो गलत नही होगा, क्यों कि उपभोक्ता नेटवर्क के नाम पर ठगे जा रहे है, पैसा तो समय से पूरा दे रहे है लेकिन उसके बदले न तो सही से नेटवर्क की मिल रही है और न ही इंटरनेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!