इटावा। इटावा जिले के चौबिया इलाके की कर्री चौकी में तैनात दरोगा की आज शुक्रवार को करंट लगने से मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने जानकारी दी कि चौबिया थाने के कर्री चौकी में तैनात दरोगा 54 वर्षीय विजय प्रताप सिंह की कूलर से करंट लगने के कारण मौत हो गई, वह मूल रूप से कानपुर के रहने वाले थे, एक माह पूर्व उनके हेड कांस्टेबल से दरोगा पद के लिए पदोन्नत हुई थी, इनकी मौत की सूचना पर उनके परिजनों को दे दी गई है।