बाराबंकी। जनपद बाराबंकी में आज इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिलाधिकारी द्वारा महामहिम राज्यपाल को ज्वलंत छः सूत्रीय ज्ञापन सौपा।
बताते चले कि ज्ञापन में यह कहा गया कि अपार कष्ट के साथ कहना पड़ रहा है कि आज लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के रूप में पूरी तन्मयता के साथ निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले पत्रकार आज स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं आए दिन उन पर जानलेवा हमले हो रहे हैं जो कि गंभीर विषय है अतः इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार के सुरक्षा के संबंध में निम्न बिंदुओं पर आप से मांग करते हैं।
पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किया जाए तथा पत्रकारों पर लगाए गए फर्जी मुकदमे त्वरित रूप से हटाया जाए, अक्सर देखने को मिलता है की पत्रकार द्वारा सत्य आधारित खबर लिखे जाने से रुष्ट कुछ पुलिसकर्मी अथवा शासन प्रशासन द्वारा उन पर फर्जी मुकदमे लगा दिए जाते हैं अतः किसी भी पत्रकार पर कोई भी मुकदमा लिखे जाने से पहले उसकी जांच कराए जाने को अनिवार्य किया जाए जो कि मजिस्ट्रेट स्तर से हो, पत्रकारों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस निर्गत किया जाए तथा इसके लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की जाए, कवरेज करने के लिए पत्रकारों को प्रायः दूर आना-जाना भी पड़ता है पत्रकारों का टोल माफ किया जाए, जनपद बाराबंकी में प्रेस क्लब के निर्माण किया जाए जोकि अत्यंत आवश्यक है, समस्त पत्रकारों को न्यूनतम 10 लाख रुपए का निःशुल्क जीवन बीमा प्रदान किया जाए, जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक को भी भेजा।
इस मौके पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, जिला महासचिव दानिश अंसारी, जिला सचिव मोहम्मद शहीर, जिला जिला मिडीया प्रभारी अली चाँद , तहसील उपाध्यक्ष महेश चक्रवर्ती, मोहम्मद सुहैल सिद्दीकी , अब्दुल ख़ालिक़ आदि पत्रकार मौजूद रहें।