October 11, 2024
RPIC स्कूल में तीन दिवसीय खेल समारोह का हुआ समापन, खेल प्रतियोगिता मे बने थे चार हॉउस

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित RPIC स्कूल में आज तीन दिवसीय खेल समारोह का समापन हुआ, इस खेल प्रतियोगिता मे विद्यालय के चार हॉउस रेड, ग्रीन, येलो और ब्लू ने हिस्सा लिया था, आयोजन मे पहले दिन स्पून रेस, स्किपिंग और क्रिकेट का आयोजन हुआ था, दूसरे दिन कबड्डी, शॉर्टपुट एवं खो-खो का आयोजन जूनियर तथा सीनियर वर्ग मे हुआ, इसी क्रम मे समापन के दिन चेस, टग ऑफ़ वार एवं लंबी कूद का आयोजन हुआ, इन सभी आयोजन मे 7 गोल्ड के साथ रेड हॉउस विजेता बना तथा पिछले साल का विजेता येलो हॉउस इस बार रनर अप रहा।

RPIC स्कूल में तीन दिवसीय खेल समारोह का हुआ समापन, खेल प्रतियोगिता मे बने थे चार हॉउस
RPIC

Three-day sports festival concluded in RPIC School, four houses were built for the sports competition.

स्पून रेस जूनिया मे पहला स्थान रेड हाउस से अंकुर रौनियार का रहा, जूनियर बालिका मे येलो हाउस से दिव्या गुप्ता का रहा था । स्किपिंग में जूनियर मे ऋषिका यादव और सीनियर में सत्या का रहा। बालक वर्ग शॉर्टपुट में पहला स्थान अर्थव कुमार रहे और बालिका वर्ग मे नेहा राव रही । खो खो मे पहला स्थान रेड हाउस का रहा तथा दूसरा स्थान ग्रीन हॉउस का रहा था। टग ऑफ वॉर बालक वर्ग मे पहला स्थान रेड हाउस तथा दूसरा स्थान येलो हॉउस का रहा था तथा बालिका वर्ग मे पहला स्थान येलो हॉउस और दूसरा स्थान रेड हॉउस का रहा था ।

RPIC स्कूल में तीन दिवसीय खेल समारोह का हुआ समापन, खेल प्रतियोगिता मे बने थे चार हॉउस
RPIC

लम्बी कूद बालक वर्ग में हर्ष गुप्ता ने पहला स्थान प्राप्त किया तथा आदित्य जायसवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । इसी क्रम मे बालिका वर्ग में अनुष्का सोनी रही तथा अंकिता चौरसिया दूसरे स्थान पे रही । चेस बालिका वर्ग में दीपिका ने पहला स्थान प्राप्त किया तथा बालक वर्ग में अभिनव प्रताप ने पहला स्थान प्राप्त किया था । क्रिकेट के टूर्नामेंट मे ब्लू हॉउस विजेता रहा तथा ग्रीन हॉउस उपविजेता के रूप में रहा । कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग मे येलो हॉउस विजेता रहा तो ब्लू हॉउस दूसरे स्थान पे रहा ।

RPIC स्कूल में तीन दिवसीय खेल समारोह का हुआ समापन, खेल प्रतियोगिता मे बने थे चार हॉउस
RPIC

इसी क्रम मे जूनियर बालक वर्ग मे रेड हॉउस विजेता रहा तो येलो हॉउस उपविजेता रहा । कबड्डी सिनयर बालक वर्ग मे येलो हॉउस विजेता रहा तथा ब्लू हॉउस दूसरे स्थान पे रहा था । उसी क्रम मे बालिका वर्ग मे ग्रीन हॉउस विजेता रहा तथा ब्लू हाउस उपविजेता के रूप मे रहा था ।
आने वाले रविवार 17 दिसंबर को विद्यार्थियों के मध्य पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!