November 2, 2024
चलती ट्रेन में तलवार लहराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

the photo shows the arrest

दक्षिण कन्नड़। कर्नाटक रेलवे पुलिस ने चलती ट्रेन के अंदर तलवारें लहराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जयप्रभु और प्रसाद के रूप में की गई, जो गोवा से तमिलनाडु के तिरुनलवेली की यात्रा कर रहे थे।

यह घटना शुक्रवार को हुई, जब तिरुनलवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस दक्षिण कन्नड़ जिले के सुरथकल से टोकुरु की ओर जा रही थी। नशे की हालत में उन्होंने तलवारें निकाल लीं और यात्रियों को धमकाना शुरू कर दिया। इसके चलते, यात्री अपनी जान के डर से कोच से बाहर भाग गए।

टीटीई केके श्रीनिवास शेट्टी और थिमप्पा गौड़ा मौके पर पहुंचे और उनके हाथों से तलवारें छीन लीं। बाद में आरोपियों को मंगलुरु रेलवे स्टेशन पर पुलिस को सौंप दिया गया। घटना के चलते कई सीटें और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। रेलवे पुलिस ने तलवारें जब्त कर ली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!