Unique Initiative of Jharkhand Government लातेहार-झारखण्ड। झारखण्ड Jharkhand सरकार सरकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ’नाम की अनूठी पहल शुरू की है, इसी अभियान के तहत स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय, चटकपुर में अध्यापक व बच्चे सीटी बजाते हुए स्कूल पहुंचे।
सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए टीचर सहित पूरा शिक्षा विभाग काफी प्रयास कर रहा है. जिसके सकारात्मक नतीजे भी नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए ‘सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ’ नाम की अनूठी पहल शुरू की थी. जिसके व्यापक और सकारात्मक नतीजे देखने को मिले हैं. अब शिक्षा विभाग सभी जिलों में स्कूल जाते बच्चों की सीटी बजाती हुई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगा. इसके साथ में हैश टैग #SeetiBajao भी लिखा जाएगा।
इस दौरान स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रायमन नागेसिया और खेल शिक्षक अशरफ अली की निर्देशन मे सीटी बजाओ-और उपस्थिति बढ़ाओ अभियान में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका श्रीमती ज्योति लाकड़ा, तारा करकेट्टा, अजय उरांव, अजय किसान, रेखा सुनैना तिर्की, दीपिका कुमारी मौजूद रही।