March 11, 2025
कपड़े की दुकान से लेडीज सूट चुरा कर भाग रही महिला को दुकानदार ने लोगों की सहायता पकड़ा, किया हाईवोल्टेज ड्रामा

लुधियाना। लुधियाना में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में लगे सारस मेले में तीन महिलाओं द्वारा एक कपड़े की दुकान से हजारों रुपए के लेडीज सूट चुरा लेने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार ये महिलाएं चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद मेले में गायब हो गईं। जब दुकानदार को चोरी की घटना का पता चला तो उसने कुछ लोगों की सहायता से मेले में एक महिला को पहचान लिया और वहां के प्रबंधकीय स्टाफ के हवाले कर दिया। जिसके बाद महिला ने खूब ड्रामा किया। इस संबंधी एक वीडियो भी समाने आया है।

गौरतलब है कि लुधियाना में लगने वाले सारस के मेले में अलग-अलग इलाकों से दुकानदार अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए आते हैं। तीन औरतें लेडीज सूट बेचने वाले की दुकान में जाकर दुकानदार से सूट दिखाने के लिए कहती हैं। जब दुकानदार सूट दिखाने लगा तो उन्होंने दुकान के बाहर लगे हजारों रुपए के महंगे सूट चुरा लिए। जिसके बाद वे मेले में गायब हो गईं। दुकानदार ने अन्य लोगों की सहायता से मेले में घूम रही एक महिला को पकड़ लिया। जहां उसने काफी ड्रामा किया व सूट न चुराने की बात कही। लेकिन बाद में उससे सूट बरामद कर लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!