नई दिल्ली। जयपुर से मुंबई जा रही जयपुर एक्सप्रेस में आज सुबह तड़के आरपीएफ RPF के जवान ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया, जिसमे इसमें एक एएसआई ASI और 3 यात्रियों मौत की खबर सामने आ रही है, इस घटना के बाद आरोपी कांस्टेबल चेन पुलिंग कर भागने की कोशिश कर रहा था तभी आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया, उसके पास से मिले हथियार को भी जप्त कर लिया गया है।
RPF jawan shot four in express train, 3 passengers including ASI killed, shooter arrested
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर एक्सप्रेस संख्या 12956 जयपुर से मुंबई जा रही थी, आज 31 जुलाई की सुबह 5:23 बजे बोगी बी- 5 में एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात सिटी चेतन कुमार चौधरी ने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीकाराम मीना पर गोली चला दी, अपने सीनियर की हत्या करने के बाद कॉन्स्टेबल दूसरी बोगी में और 3 यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी,
इस घटना के बाद आरोपी कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी चेन पुलिंग कर दहिसर के पास उतरकर भागने की कोशिश किया लेकिन आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार करके उसके पास मौजूद हथियारों पर जब कर लिया है।