Urfi Javed paid obeisance at Sri Darbar Sahib
चंडीगढ। आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनने वाले उर्फी जावेद Urfi Javed अब श्री दरबार साहिब पहुंचीं। जी हां, हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह दरबार साहिब में माथा टेकती नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं।
उर्फी जावेद ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर नवीनतम तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उर्फी अपने अंदाज से बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं. दरअसल इस दौरान उर्फी जावेद ने पिंक कलर का सलवार सूट पहना हुआ है।
इस दौरान उर्फी जावेद ने कीर्तन सुना और प्रसाद भी खाया। इन तस्वीरों में सब कुछ साफ देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में उर्फी जावेद के अलावा उनकी छोटी बहन अस्फी जावेद भी नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में श्वाहिगुरुश् लिखा है।