पटियाला। पटियाला के खमाणों में एक मोटरसाइकिल सवार को सड़क पर गिरा हुआ मोबाइल फोन उठाना महंगा पड़ गया। यह घटना गांव 3ण्अमराला में हुई, जहां परमजीत सिंह उर्फ काला पुत्र सुरजीत सिंह अपने घर के सामने अपना ट्रैक्टर धो रहा था और उसने मोबाइल फोन सुना और ट्रैक्टर के पीछे रख दिया। जैसे ही परमजीत सिंह के पिता ने ट्रैक्टर स्टार्ट किया तो मोबाइल घर के गेट के सामने गिर गया। उसी समय एक मोटरसाइकिल चालक, जिसके साथ एक बच्चा और उसकी पत्नी थी, ने अपनी पत्नी से मोबाइल उठाने के लिए कहा। ये तस्वीरें मोबाइल फोन के कैमरे में कैद हो गईं।
इसके बाद जब मोबाइल फोन के मालिक परमजीत सिंह ने देखा कि उनका फोन ट्रैक्टर पर नहीं है तो उसने सी.सी.टी.वी. की फुटेज देखी तो फोन उठाने के वक्त की तस्वीरें कैद हो गई थीं। इसके बाद मोटरसाइकिल के नंबर के जरिए मोबाइल मालिक उसके घर श्री चमकौर साहिब पहुंच गया। फोन उठाने वाले शख्स ने शुरुआती बातचीत में मोबाइल फोन उठाने से साफ इंकार कर दिया, लेकिन जैसे ही उसे सी.सी.टी.वी. में कैद हुई उसकी परिवार के साथ फोन उठाने की तस्वीरें आईं तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद उक्त व्यक्ति सीधे श्री चमकौर साहिब पुलिस स्टेशन पहुंचा और एक कर्मचारी को फोन देकर तुरंत वापस आ गया। जिस व्यक्ति ने फोन उठाया वह इतना तेज था कि उसने तुरंत फोन रीसेट कर दिया, जिसमें किसी छात्र के महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।