December 23, 2024
Breaking News-बैंक के अंदर हथियारबंद लुटेरे बाहर से पुलिस ने घेरा

Breaking News- Armed robbers inside the bank, police surrounded them from outside

Breaking News आरा। नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा में सर्किट हाउस रोड़ स्थ्ति एक्सिस बैंक में आज बैंक को लूटने के नियत से चार अपराधी घुसे है, लेकिन अब हालात यह है कि पुलिस के जवानों नें बैंक को चारों तरफ से घेर लिया, कई थानों की पुलिस के साथ ही अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके है और अपराधियों से सरेंडर करने की अपील कर रही है।

Breaking News-बैंक के अंदर हथियारबंद लुटेरे बाहर से पुलिस ने घेरा

अपराधियों के अन्दर होने की सूचना है ऐसे में पुलिस ने एंकाउंटर के खतरे को लेकर इलाके को सील कर दिया है, बैंक के मैनेजर बाहर है और कुछ कर्मचारी अंदर बताए जा रहे हैं, एएसपी, नवादा, टाउन थाना समेत डीआईयू की टीम ने बैंक की घेराबंदी कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!