खड्डा-कुशीनगर। गोरखपुर में आयोजित गोरखपुर महोत्सव में RPIC Convent School खड्डा मठिया के विद्यार्थियों ने विभिन्न विज्ञान प्रतियोगिताओं में मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, गोरखपुर महोत्सव में इस मंडल के बहुत सारे विद्यालयों ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में भाग लिया। आरपीआईसी कान्वेंट स्कूल मठिया, खड्डा के बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में शामिल होकर इस बड़े आयोजन में हिस्सा लिया। विभिन्न विषयों में इन बच्चों ने अपने प्रदर्शन से पूरे कार्यक्रम को अपनी ओर आकर्षित किया।
मण्डल में विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपक और विनीत रहें, विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अभिनय कुशवाहा रहे, विज्ञान नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विभु देव दूबे एंड टीम रहें, विज्ञान गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर यशिका मौर्या रहीं, विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर आरोही कुशवाहा, तृतीय स्थान पर शशांक कुशवाहा, चतुर्थ स्थान पर अवनी गुप्ता और पंचम स्थान पर प्रियांशु गुप्ता रहीं। साथ ही साथ आलोक कुशवाहा, कुशल रौनियार, रितिक, अनन्या ,अंश, जया वर्मा, संकल्प पांडेय, अभय कुमार, बिपिन, दिया वर्मा, नम्रता, शशांक कुमार, अंकिता कुमारी, शुशान्त कुशवाहा, समर, मिहिर दूबे, अर्पित, अंश पांडेय, आयुष दूबे, आदित्य जायसवाल, दिव्यांशु मिश्रा, यशराज, सुजीत, उस्मान, चंदन कोमल, काजल, अंजुम आरा, शौर्य कुशवाहा, वंशिका जायसवाल, स्वधा जायसवाल, दीप्ति तुलस्यान, अर्चिसमान तुलस्यान ने शानदार प्रदर्शन किया ।



