October 11, 2024
Big accident: महाशिवरात्रि पर निकली थी शिव बारात, हाइटेंशन करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलसे

Big accident कोटा। महाशिवरात्रि Mahashivratri पर आज निकाली जा रही शिव बरात के दौरान हाइटेंशन करंट high tension current की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलस गए, जिसमें एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे में झुलसे सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार हर साल काली बस्ती में शिव बरात का आयोजन होता है, महाशिवरात्रि पर आज निकली शिव बरात में कई बच्चे धार्मिक झंडे लेकर चल रहे थे कि कुन्हाड़ी थर्मल चैराहे के पास दोपहर लगभग 12ः30 बजे एक झंडा हाइटेंशन लाइन से छू गया, इस हादसे में 14 बच्चे झुलस गये, मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

झुलसे सभी बच्चों को एमबीबीएस अस्पताल ले जाया गया, वहां एक बच्चे की स्थिति गम्भीर है। वही हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासद ने मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!