January 22, 2025
दिवाली की खुशियां मातम में बदली, दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत

मोगा। दिवाली की खुशियां बदली मातम में मामला समालसर थानाक्षेत्र अंतर्गत पंजगराईं खुर्द के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान पंकज (23) निवासी गंगानगर के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक लॉ कॉलेज का छात्र था। इस संबंध में समालसर पुलिस ने मृतक के दोस्त अंकित कुमार निवासी बिहार की शिकायत पर कथित आरोपी लखवीर सिंह निवासी गांव भिंडर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस अधीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि अंकित कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त पंकज के साथ अपनी मोटरसाइकिल पर गंगानगर जा रहा था, जब वे पंजगराईं बॉर्डर पर पहुंचे तो गलत साइड से लापरवाही से मोटरसाइकिल चला रहे आरोपी ने उनके मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!