December 22, 2024
Breaking News- Earthquake: अफगानिस्तान से दिल्ली तक हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता

Earthquake- Earth shook from Afghanistan to Delhi, intensity was 6.1 on Richter scale.

Earthquake नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में आज गुरुवार दोपहर 2ः50 पर भूकंप Earthquake के तेज झटके महसूस किए गए, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 रही है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर था।

Breaking News- Earthquake: अफगानिस्तान से दिल्ली तक हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता

भुकंप के झटके का अहसास होते ही लोग घरों से बाहर के लिए दौड़े, ऑफिसों में काम कर रहे लोग भी कामकाज छोड़कर इमारतों से बाहर आ गए। फिलहाल कही से भी जान-माल की हानि की सूचना नहीं है। भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर समेत जम्मू-कश्मीर के पूंछ इलाके में भी महसूस हुए। यह भुकंप इतना खतरनाक था कि अफगानिस्तान के कई क्षेत्र बुरी तरह हिल गये।

Breaking News- Earthquake: अफगानिस्तान से दिल्ली तक हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता

कैसे मापा जाता है भूकंप की तिव्रता और क्या है मापने का पैमाना?
भूंकप की जांच रिक्टर स्केल से होती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है। भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है। इसी तीव्रता से भूकंप के झटके की भयावहता का अंदाजा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!