![स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सलाहकार परिषद का हुआ गठन](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0001.jpg)
![](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-24-at-1.03.49-PM-776x1024.jpeg)
![](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-27-at-7.05.31-AM-1024x754.jpeg)
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल में अभिभावकों से त्वरित फीडबैक प्राप्त करने तथा शैक्षणिक कार्ययोजना तैयार करने के लिए आज एक “शैक्षणिक सलाहकार परिषद” का गठन किया गया। नवगठित शैक्षणिक सलाहकार परिषद में प्रबंध समिति सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न कक्षाओं के सक्रिय अभिभावक भी शामिल हैं।
![](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2025/01/3.jpg)
शैक्षणिक सलाहकार परिषद के नवनियुक्त सदस्यों में स्तुति अग्रवाल, सोनी अग्रवाल, दीपा सिंघानिया, पूजा सिंघानिया, प्रियंका टिबरेवाल, पूजा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, अमृता भालोटिया तथा दीक्षा केडिया शामिल हैं।
प्रबंध समिति सदस्यों में प्रबंधक एन. बी. पाल, निदेशक चन्द्र शेखर पाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह, शिक्षिका भारती चौहान एवं प्रिया सिंघानिया शामिल हैं।
पहली “शैक्षणिक सलाहकार परिषद” की बैठक 6 फरवरी को आयोजित की गई तथा सदस्यों ने विद्यालय में शैक्षणिक सुधार के लिए अपने सुझाव दिए।
प्रबंधक एन. बी. पाल ने बताया कि स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल में हम अभिभावकों की फीडबैक पर त्वरित कार्रवाई करते हैं। निदेशक चन्द्र शेखर पाल ने बताया कि स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल शैक्षणिक सुधार और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए निरंतर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उल्लेखनीय है कि स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के कई पूर्व छात्र भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईटी, आईआईएम, एनआईआईटी, एम्स और अन्य प्रमुख संस्थानों में अध्ययन कर रहे हैं और स्कूल नई शिक्षा नीति के अनुसार शैक्षणिक सुधार के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।
![](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2025/01/fggjhfgj.jpg)
![](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2025/01/19.jpg)
![](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2025/01/2.jpg)
![](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2025/01/ghfgnjfg.jpg)