
सिसवा बाजार-महराजगंज। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल आज ईद उल अज़हा में मौके पर वार्ड नं 03 सुभाष नगर (मिस्कारी टोला) स्थित मस्जिद, वार्ड नं 04 साहूजी नगर बड़ी मस्जिद व जैनी छपरा ईदगाह पर पहुचे और नमाज बाद नमाज़ियों से मुलाकात कर उन्हें ईद उल अज़हा की बधाई दिया ।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल के साथ तमाम नगर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।